बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने हेतु स्वरांजलि सेवा संस्थान का अनोखा प्रयास।

0
53



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- मुश्किल नहीं कुछ भी अगर ठान लीजिए, बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए। इस चर्चित गीत की पंक्तियां चरितार्थ करने में जुटा है स्वरांजलि सेवा संस्थान परिवार । छोटे-छोटे बच्चों को अभिनय का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाना संस्था का उद्देश्य है। आज के जमाने में किसी का कैरियर खेल है तो किसी का कैरियर अभिनय, गायन वादन और नृत्य। उक्त संस्था द्वारा इन दिनों छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कई शिक्षाप्रद शॉर्ट वीडियो का निर्माण किया जा रहा है। इन शॉर्ट फिल्मों को विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर रिलीज भी किया जा रहा है। जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने बताया कि बच्चों को हम जैसा माहौल देंगे ,बच्चे वैसा ही बनेंगे। इस दौरान बगहा और वाल्मीकि नगर में एक दर्जन से ज्यादा शॉर्ट वीडियो की शूटिंग हुई। जिसमें बाल कलाकार विजेता आनंद, ऋषभ कुमार, शिवांशु सौरभ और सायना ने भाग लिया। संस्था के संरक्षक और समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि अब तक दर्जनों कलाकार स्वरांजलि सेवा संस्थान के माध्यम से कला का प्रशिक्षण लेकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। इन छोटे-छोटे बच्चों को भी अभिनय के माध्यम से शोहरत मिले और आगे चलकर यह उनके जीवन का एक अहम हिस्सा बने हम इसके लिए प्रयासरत हैं। इस कड़ी में यह कैसी अंग्रेजी,भरोसा और विश्वास, तुम नेता नहीं बन सकते, और कोई काम छोटा नहीं होता आदि शॉर्ट फिल्मों को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इन कार्यों में एडिटर स्वरांजलि सरगम, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी,लेखक सच्चिदानंद सौरभ, कंप्यूटर इंजीनियर अखिलानंद, निर्देशक राहुल के. श्रीवास्तव आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। नूतन वर्ष में वर्ल्ड मीडिया विजन एवं वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट नई दिल्ली के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को टेक्निकल सपोर्ट प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here