बेलहर प्रखंड के बिजजी खरवा डेम पर बेलहर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव के द्वारा पूरे विधान सभा क्षेत्र के सभी बुथ पोलींग एजेंट को सम्मान समारोह आयोजित करते हुए किया गया डायरी ,कलम , अंगवस्त्र देकर सम्मानित।

0
20



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले अंतर्गत बेलहर प्रखंड के हनुमाना डैम के ऊपर 14 दिसंबर 2025 रविवार को बेलहर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादवके द्वारा अपने जीत के खुसी में विधानसभा क्षेत्र के फुल्लीडुमर,बेलहर,चांदन प्रखंड के सम्मानित कार्य कर्ताओं को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसका अध्यक्षता बांका जिला जद यू अध्यक्ष अमरेन्द्रर सिंह के द्वारा किया गया । जबकि कार्य क्रम का संचालन कृष्ण कुमार केशव के द्वारा किया जा रहा था कार्यकर्ता सम्मान समारोह में आए सभी तिनों प्रखंडो के कार्यकर्ताओं को विधायक मनोज यादव की पत्नी सह बांका जिला के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सिम्पल देवी के करकमलों के द्वारा डायरी ,कलम , और अंगवस्त्र देकर सम्मानित करने का काम सभी को किया गया ।

कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित होने के पूर्व हजारों के संख्या में आए कार्यकर्ताओं के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक मनोज यादव को फुलों का माला , गुलदस्ता के साथ साथ अंगवस्त्र देते हुए गर्म ज़ोंबी के साथ स्वागत किया गया और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, नितीश कुमार जिंदाबाद,सर्माट चौधरी जिंदाबाद का नारा का गुंज इतनों जोर जोर से होने लगा की कुछ देरो के लिए हनुमान डेम के पहाड़ी के एक एक पत्थर से भी ज़िंदाबाद, ज़िंदाबाद का गुंज सुनाई देने लगा था सम्मान समारोह में आए कार्यकर्ताओं के लिए भोजन के रुप में मछली चावल सलाद का पूर्ण व्यवस्था भी कराया गया था मोके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मनोज यादव ने कहा की आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ता भाईयों को में आनेवाले नवबर्ष का अग्रिम बधाई देता हूं ,साथ ही यह विश्वास दिलाता हुं की आप लोगों के द्वारा जो मुझे इतना बड़ा सम्मान देने का काम किया है मैं भी इसे झुकने नहीं दुंगा, लेकीन जिसने धोखा दिया है उसके साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा ।कहा की मेरे क्षेत्र में हनुमाना डेम एक गौरवशाली स्थान है इसे पर्यटन स्थल में परिवर्तित कराने का हरसंभव प्रयास निश्चिंत तौर कर कराने का प्रयास करुंगा आए हुए लोगों को भरपूर मनोरंजन के लिए गित संगित का भी व्यापक पैमाने पर व्यवस्था भी कराया गया था मोके पर फुल्लीडुमर प्रखंड के कैथा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष चन्दन कुमार,दीपक भारतीय जद यू प्रखंड अध्यक्ष चांदन, मनोरंजन सिंह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बेलहर,सुरज हांसदा जद यू प्रखंड अध्यक्ष बेलहर , रामानन्द पंडित मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष बेलहर, विवेकानंद तांती जद यू कार्य कारी अध्यक्ष प्रखंड फुल्लीडुमर , संजीव कुमार संगठन प्रभारी जद यू बेलहर विधानसभा,अनुजा नंद अनुज भाजपा प्रखंड अध्यक्ष फुल्लीडुमर, रानी महकमा कुमारी भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा जिला बांका,दिवाकर पंडित अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ बेलहर,इसके अलावे भी काफी संख्या में कार्यकर्ता की भीड़ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here