



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। अनुमंडल कार्यालय आपूर्ति शाखा बांका के द्वारा जिले के सभी बि डी ओ के आधार पर फुल्लीडुमर प्रखंड के बि डी ओ को एक पत्र निर्गत करते हुए प्रखंड में पंचायत वार विस्तार से प्रचार प्रसार कराते हुए राशन से वंचित लाभुकों ,नाम जोड़ने ,नाम हटाने बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है इस दौरान प्रचार प्रसार के माध्यम से तारीख ,दिन ,और समय बताने को लेकर भी कहा गया है साथ ही हर बैठक का मोनेस्ट्रींग अनुमंडल पदाधिकारी बांका,जिला आपूर्ति अधिकारी बांका प्रखंड के बि डी ओ , प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी करेंगे ।इस दौरान आज शुक्रवार को तेलिया पहाड़ पंचायत में मुखिया विनय कुमार सिंह पंचायत सचिव नन्द कुमार पंडित के उपस्थित में पंचायत के पंचायत भवन में जानकारी देने हेतु बैठक आयोजित किया गया जिसमें मुखिया ,सचिव के कलावे कुछ ग्रामीण उपस्थित थे ।










