चोरी करते हुए चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा किया पुलिस के हवाले।

0
345



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका। 

बिहार/बांका। बांका जिले के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहर बांका मुख्य सड़क रामसरैया चौक से आगे कुछ ही दूरी पर मुख्य सड़क किनारे दो चोरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गुमटी में चोरी करने के नियत से ताला तोड़ते हुए चोरी करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से चोरों के द्वारा चोरी नहीं कर पाई इसी बीच ग्रामीणों में से धर दबोचा और खेसर थाना पुलिस को सूचना देते हुए जिम लगा दिया इस संबंध में दुकानदार राम सरैया गांव निवासी निरंजन कुमार राय पिता शंकर राय ने बताया कि हम दो लडका बगल के गांव डकनिया गांव से अपना गांव रामसरिया आ रहे थे इसी बीच दो लड़के को गुमटी के पास खड़ा देख पुछ ताछ करने पर गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो ने की बात बताई गयी और गाड़ी स्टार्ट कर चला गया तब मेरा नजर कुटे हुए ताला पर पड़ा शंकर राय , निरंजन राय ने बताया की चौरों का नियत के नियत से यह लग गया की फिर दोबारा आ सकता है और हुआ भी वही दुबारा दोनों चोर गुमटी के पास आ गया और दुकान का समान बोरे में करने लगा इसी दौरान हमलोगों के द्वारा गदाल करते हुए गुमटी के पास पहुंचे तो एक रात्रि का लाभ उठाते हुए भाग गया दूसरा भी मोटर साइकिल स्टार्स करते हुए भागने का प्रयास करने लगा ग्रामिण के घेर लेने पर चोर अपना सनसुलन को दिया और मोटरसाइकिल लेते हुए सड़क पर गिर गया इसके साथ ही ग्रामीण के द्वारा एक पकड़ा गया ।और एक भागने सफलता पाया इसकी सुचना खेसर थान को दिया गया सुचना पाते ही खेसर थाना की पुलिस पहुंची घटना लगभग 11बजे रात्रि शुक्रवार की है चोरी करने आए चोर बेलहर थाना क्षेत्र बसमत्ता गांव निवासी अमन कुमार। पंडित उम्र लगभग 20 से 21वर्ष पिता श्याम सुन्दर कुमार पंडित बताया गया जबकी फरार हुए चोरों का नाम प्रिंश कुमार पंडित उम्र 19 वर्ष बताया गया
है जानकारी हो की थाना अध्यक्ष खेसर सुप्रिया कुमारी के द्वारा रमसरैया गांव से शंकर राय और निरंजन राय को बुलाया गया है उधर चोरों के परीवार भी खेसर थाना पहुंच कर मामला को रफा दफा करने के फेर में लगा हुआ है उधर गांव बालों का ध्यान फुलीस पर टीकी है की इस घटना में पुलिस के द्वार किया फैसला लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here