25 वर्षिय दिमागी विक्षुब्ध रजनी कुमारी की कुआं में डुलने से हुई मौत।

0
102



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत केन्दुआर टोला झाझा गांव की 25 वर्षिय रजनी कुमारी की कुंआ में डुबने से मौत हो गयी है ।घटना की जानकारी परीजनों के द्वारा फुल्लीडुमर थाना प्रभारी को देने का काम किया गया सुचना पाते ही थाना प्रभारी फुल्लीडुमर द्वारा सहायक थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ घटना स्थल झाझा भेजा गया घटना स्थल पर पहुंच कर एस आई मनीष कुमार द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पुरा कर लिया गया साथ ही मृतक रजनी कुमारी के पिता पप्पु यादव ने एक लिखित आवेदन देते हुए अपनी मृत पुत्री का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है इस बात की पुष्टि एस आई मनीष कुमार सिंह के द्वारा किया गया है बताया गया की रजनी कुमारी दिमागी विक्षुब्ध कयी वर्षों से थी पिता पप्पु यादव भी परलेशीश के कारन लाचार है खरीदी के कारन रजनी कुमारी का सही तरीके के इलाज नहीं करा पा रहा था झाड़ फुक के चक्कर में बिमारी बढ़ता चला गया गांव से कुछ दुरी पर विगत दो तीन रोज पूर्व कुंआ में गिर गयी थी इस बात की पता परीजनो को नहीं लगाया था परीजनो के द्वारा खोजविन किया जा रहा था इसी दौरान धान काटने को लेकर बहियार जाने के क्रम में किसी की नजर कुंआ में गिरी रजनी कुमारी पर नजर पड़ा जानकारी होते ही बात गांव में फेल गयी देखने को लेकर कुंआ कू पास गांव के लैंड काफी संख्या में जुट गए। पुलिस के द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए लाश परीजनो को सैप दाया गया । घटना को लेकर परीजनो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here