मझौलिया से राजू शर्मा को रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमवा मझार पंचायत के वार्ड नंबर पांच में पेबर ब्लॉक कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष है। धर्मेंद्र तिवारी, राम लोचन प्रसाद, सुरेश महतो, चंपा देवी, शोभा देवी, मीरा देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी यह सड़क नहीं बना था। जिससे लोगों को आवागमन एवं जलजमाव सहित अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।वही शारदीय नवरात्र एवं छठ पूजा के समय श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब यह सड़क पंचायत समिति सदस्य राजकुमार चौधरी द्वारा मनरेगा योजना के तहत माई भगवती स्थान से रामनगर बनकट सिवान तक लगभग 600 फीट तथा विनोद तिवारी के खेत से छठ घाट तक लगभग 500 फीट पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। वही राजू दास , नागेंद्र महतो , मुस्तकीम देवान ,उस्मान देवान धनेश साह ,अली राज देवान आदि ने बताया कि हम लोगों को मजदूरी करने दिल्ली पंजाब जैसे शहरों में जाना पड़ता था। अब समिति फंड से रोजगार का अवसर मिलने लगा है अब गांव में ही रह कर रोजगार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। बताते चलें कि आज भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आजादी के बाद विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। इन क्षेत्रों में विकास कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ही आसपास के ग्रामीणों में भी काफी खुशी देखी जा रही है।