



मझौलिया राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। बेतिया एस .पी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा माह जनवरी 2023 के थाना वार गिरफ्तारी एवं प्रति वेदित कांडों की तुलना में कांडों के निष्पादन में मझौलिया थाना अंतर्गत मद्य निषेध कांड में 47 तथा अन्य विभिन्न कांडों में 45 कुल 92 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर हिरासत में भेजने को लेकर मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही कर्तव्य परायणता एवं सजगता का प्रशंसा किया गया है।