कार्तिक पूर्णिमा पर वाल्मीकिनगर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

0
33



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि वाल्मीकिनगर में आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला । बुधवार अहले सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कालेश्वर घाट से लेकर बेलवा घाट तक हर ओर भक्तों का सैलाब दिखाई दिया। दूरदराज़ से आए श्रद्धालुओं ने मां गंडकी के पवित्र जल में डुबकी लगाकर आत्मिक शांति और मोक्ष की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु घाटों पर जुटने लगे और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है, इसी श्रद्धा के साथ बिहार, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि नेपाल से भी बड़ी संख्या में भक्त वाल्मीकिनगर पहुंचे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने कालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान से जीवन के समस्त दोष मिटते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था। तभी से देवताओं ने पवित्र नदियों में स्नान और दान का विधान शुरू किया जो आज भी जारी है। पुराणों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी मान्यता के चलते बुधवार मध्यरात्रि से ही भक्त घाटों की ओर रुख करने लगे थे। भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का भाव देखने लायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here