जंगल सफारी के दौरान गोरखपुर से आए पर्यटकों को सड़क पार करता दिखा बंगाल टाइगर, विश्व पटल पर बन रही वीटीआर की पहचान।

0
25



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर: जंगल सफारी के दौरान गोरखपुर से आए पर्यटकों को सड़क पार करता हुआ बंगाल टाइगर बाघ दिखा, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। जंगल कैंप में पहुंचने के बाद पर्यटकों का खुशी देखते बन रहा था। जैसे हीं पर्यटक जंगल में सफारी के लिए निकले। तभी पर्यटकों को एक बाघ रास्ता पार करता दिखा। जिसे देखने के बाद उनकी खुशी देखती ही बन रही थी। बाघ को देखकर पर्यटक उसकी फोटो खींचने का प्रयास करने लगे। इससे पहले पर्यटक बाघ की तस्वीर ले पाते तब बाघ नजरों से ओझल हो चुका था। बाघ देखने के बाद पर्यटकों ने टाइगर रिजर्व का पूरा आनंद लिया। उनका कहना था, कि पर्यटन के लिए वीटीआर का चुनाव करना सार्थक रहा। इतना ही नहीं, सफारी के दौरान पर्यटकों ने हिरण, तेंदुआ, चीतल, मोर और अन्य वन्यजीवों का भी दीदार किया। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को 15 दिन के अंदर दुसरा ऐसा मौका आया है जब बंगाल टाइगर ने पर्यटकों को खुश करने के लिए अपनी चहल कदमी दिखाई है।इस बाबत बाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि वीटीआर में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं जिसके कारण अब पर्यटकों को बाघों का दीदार होने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here