खेसर बाजार मुख्य सड़क पर घंटों लगा महा जाम स्थानीय प्रशासन बेखबर फुल्लीडुमर थाना की पुलिस भी फंसे जाम में।

0
24



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार खेसर को यहां जाम से निजात मिलना सूर्य को दीपक दिखाने के बराबर हो गया है । प्रत्येक दिन का यह रुटीन बन गया है दिन के बाहर घंटे में खेसर बाजार मुख्य सड़क लगभग 6 से 7 घंटा जाम में ही लोगों को समय बिताना पड़ता है इस कारन आम लोगों को काफी परेसानियो का सामना करना पड़ता है फुल्लीडुमर थाना की पुलिस को भी अपने थाना क्षेत्र का गस्ती करने को लेकर प्रत्येक दिन खेसर मुख्य बाजार होकर ही गुजरना पड़ता है घंटों जाम में फंसे रह जाने के कारन सफल गस्ती का कार्य सुचारु रुप से नहीं हो पाता है सैकड़ों मोटरसाइकिल दर्जनों छोटी बड़ी बाहन को निकलना भारी मुसकील हो जाता है इसके बाबजूद भी स्थानीय खेसर थाना की पुलिस बेखबर होकर गाढ़ी निंद में सोए रहती है खुदा न खांसते कोइ दुघर्टना हो जाय तो इसका कोन होगा जिम्मेदार।महा जाम के पिछे मुख कारन है की खेसर बाजार के व्यबयसाईयो के द्वारा मुख सड़क को अतिक्रमण करते हुए मुख सड़क के भाग को छोटा कर दिया गया है ।जिससे मोटरसाइकिल से आये बजार करने बाले लोगों के द्वार अपनी मोटरसाइकिल को रोड किनारे खड़ा कर देते हैं और बजार अपने जरुरत के समान लेने चले जाते हैं इस तरह से रोड के किनारे दर्जनों वाहन खड़े हो जाने के कारन यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है ।जिसे देखने बाला ना अंचलाधिकारी की ओर की ओर से कोई ठोस कदम उठाने का साहस की जाती है और ना ही खेसर थाना की पुलिस के द्वारा इसके विरुद्ध कोई ठोस कदम उठाया जाता है खेसर मुख्य बाजार में महा जाम को लेकर समाचार पत्रों में भी लगातार कयी बार समाचार प्रकाशित हुआ है इसके बाद भी अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है । कभी कभी अंचल अमीन को भेज कर नापी कराते हुए सिर्फ खानापूर्ति जरुर कर दिया जाता है फिर स्तिथि एस की तस बनी रह जाती है ।अगर खेसर मुख्य सड़क का जाम की यही स्थिति बनी रही तो आये दिन कोइ बड़ी हादसा होने से को रोक नहीं सकता है इस संबंध में समाजिक कार्यकर्ता एवं सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी , प्रखंड बिस सूत्री सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुणाल भगत , पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, जद यू के पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह राजद के पंचायत अध्यक्ष शशी कान्त यादव , पूर्व वार्ड सदस्य अभिमन्यु शर्मा,आदी अन्य लोगों के द्वारा अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के बारे में कहा की अगर अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर इच्छा शक्ति से चाह लैगे और स्थानीय प्रशासन का सहयोग को प्राप्त कर लैंग तो खेसर बाजार महा जाम से शीघ्र मुक्ति मिल जाएगी
इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर से जानकारी लेने पर बताया की विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद निश्चित तौर पर खेसर बाजार को महा जाम से मुक्ति मिलेगी और अतिक्रमण किये गये जगहों पर बुलडोजर चलवाकर शीघ्र हटाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here