लगातार बारिश होने के कारण लोहागढ़ नदी में आई बढ़, डायवर्सन हुआ क्षतीग्रस्त।

0
67



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका ज़िला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड एंव बेलहर प्रखंड सिमा क्षेत्र बहोरना गांव के पास लोहागढ़ नहीं में कई वर्षों पूर्व पत्थर के दिवाल से पुल का निर्माण बांका लोकसभा क्षेत्र के पूर्व स्वर्गीय सांसद दिग्विजय सिंह के द्वारा कराया गया था। विगत दो-तीन साल पूर्व लोहागढ़ नहीं में काफी बाढ़ आ जाने के कारण पुल पूर्ण से टुट कर विखर गया था। आना जाना पूर्ण रुप से बंद हो गया पैदल चलना मुश्किल हो गया था ग्रामिण कार्य विभाग बांका के द्वारा डायवर्सन बानाते हुए याता यात सुविधा सुगम किया गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश काफी बरीस हो जाने के कारण यह डायवर्सन बराबर पुट जाता करता है। जिससे आबागमन बाधित हो जाता करता है। एक बार पुनः विगत दो तीन की लगातार बारिश के कारण लोहागढ़ नदी में बने डायवर्सन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। जो पूर्ण रूप से जान लेवा हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा खतरे निसान के रुप में दोनों छोर पर डांस में बड़ा बड़ा लाल कपड़े बांध दिया गया है। बाबजूद लोग का आबाजाही जारी है। स्थानीय ग्रामीण जगत भारती ,रतिदेव शेखर , तारानंद ,अमीत कुमार आदी ने बताया की छतिग्रस्त डायवर्सन के संबंध में विभाग के आलाधिकारी को जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है। बताया गया की पानी का बहाव कम हो जाने पर शीघ्र डायवर्सन को मरम्मत पूर्ण रूप से कर दिया जायेगा और याता यात सुविधा को शीघ्र चालू कर दिया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here