




मच्छर भगाने के लिए पशुपालक द्वारा सुखे गोबर व भूसा जला किया गया था धुआं,रविवार की देर रात धूं धूं कर जला दो पशुओं का घर
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के झंडू टोला गांव में रविवार की रात मनोज राम के दो पशु घरों में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया, साथ ही आग के चपेट में आने से चार भैंसें भी झुलस गई। जिस समय यह घटना घटी झंडू टोला के ग्रामीण सोए हुए थे। आग की लपटों को देखकर पड़ोसी द्वारा शोर मचाया गया। जब तक ग्रामीण इकट्ठे होते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी दो घर स्वाहा हो चुका था। किसी तरह आग की चपेट में आए घर में बांधी गई चार भैंसों को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया, लेकिन भैंसें भी झुलस गई थी। जली हुई भैंसों के इलाज के लिए पशुपालक एवं ग्रामीणों के द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पशुपालक मनोज राम ने बताया कि घर में रखे 50 किलो गेहूं सहित चावल कपड़े भी जल गए हैं। खाने के लिए अग्नि देव ने कुछ भी नहीं छोड़ा है।