




चंपापुर गोनौली पंचायत में गठित शक्ति केंद्र कमिटी के मंतोष यादव बने अध्यक्ष
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनोली पंचायत में रविवार को सीमा जागरण मंच जिला इकाई की एक बैठक जिला अध्यक्ष तापोश टैगोर व मंत्री गोविंद कुमार यादव के नेतृत्व में की गई। बैठक के दौरान सीमा जागरण मंच जिला इकाई द्वारा संचालित शक्ति केंद्र कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में जिला अध्यक्ष द्वारा 12 सदस्यों को संगठन को मजबूती के लिए जिम्मेवारी सौंप गई। पंचायत स्तर पर गठित शक्ति केंद्र कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मंतोष कुमार यादव व उपाध्यक्ष के पद पर दिनेश महतो को मनोनीत किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष तापोश टैगोर ने बताया कि यह कमेटी सीमा जागरण मंच के शाखा के रूप में कार्य करेगी। इस कमेटी का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण पर रोक लगाना, पंचायत के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना व हिंदू लड़कियों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाना है। शक्ति केंद्र कमिटी में जिन सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई है, उन में धनंजय सिंह को मंत्री पद, अभिषेक जायसवाल संपर्क प्रमुख, कृष्णा तिवारी सह मंत्री, दया काजी संरक्षक, एवं अजय श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी का पद सौंपा गया है। इस कमेटी का गठन जिला अध्यक्ष तापोश टैगोर व जिला मंत्री गोविंद कुमार यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। समापन पर संदीप सभी सदस्यों ने सनातन धर्म की रक्षा व धर्मांतरण पर रोक लगाने को लेकर शपथ भी लिया।