




बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट।
बेतिया/मझौलिया। बेतिया के मझौलिया रेलवे गुमटी के समिप होटल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई ।धमाका इतना तेज था कि होटल की छप्पर उड़ गई तथा दीवारें हिल गईं और आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते पूरे होटल समेत आसपास को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुँची फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है। हालांकि सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने में प्रशासन जुटी हुई है ।