




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड में नये प्रखंड विकास पदाधिकारी के रुप में अमित कुमार सिंह ह के योगदान किये जाने पर प्रतिनिधि द्वारा स सम्मान करने का सिल सिला जारी है इसी दौरान बुधवार को समय करीबन चार बजे पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य रामानन्द यादव, उप प्रमुख वेणी शंकर यादव, प्रखंड के राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समिति प्रतिनिधि अनील राय के द्वारा बि डी ओ कक्ष में ही गुलदस्ता भेंट करते हुए स्वागत किया गया इस दौरान बि डी ओ अमित प्रताप सिंह ने प्रतिनिधि को बताया की अभी चुनाव के कार्य में आते ही साथ व्यस्त होना पड़ रहा है जिससे सबो से मिलना तो डा कठिनाई हो रहा है चुनाव के बाद से इस प्रखंड को नये सिरे से सजाना और संभारना होगा नये कानुन व्यवस्था के साथ कार्य किया जायगा सही और जनमीन कार्य को आगे बढ़ाया जायगा प्रखंड मे आये हुए लोगों को परे सानी नहीं हो इसका पूर्ण खयाल रखा जायेगा कानुन का राज स्थापित किया जायगा ।