




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के मुख्य बाजार खेसर कयी वर्षों से खेसर बाजार के दुकान दारो द्वारा मुख सड़क से लेकर अंदर सरकारी हाट की जगहों के अलावे अन्य जगहों को प्रतिदिन अतिक्रमण करते हुए अपने हौंसले को बुलन्द किये जा रहा है ।यह सिल सिला लगातार जारी है इसके पिछे स्थानीय दलालों की पहुंच अंचल कार्यालय तक मजबुती से है पूर्व के कयी अंचल अधिकारी के द्वारा अंचल अमीन से दर्जनों बार खेसर बाजार से लेकर मुख्य सड़क के किनारे विहार सरकार के जमीन का नापी करन कराया गया है जिसका सारा अभिलेख के साथ दर्जनों दुकान दारो को अंचल कार्यालय से नोटीस निर्गत किया गया कार्यालय के परीचारी के द्वारा सभी दुकान दारो से घर घर जाकर नोटीस को ताहिरा भी कराया गया लेकीन फिर मामला जस का यह भी बना रह जाता है कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कुछ बुद्धिजीवीयो का कहना है की बाप बड़ा न भैया ,सबसे बड़ा रूपैया के सामने सभी कानुन व्यवस्था बिका पड़ दिया है कुछ लोगों का तो यह भी कहना है की रोज के रोज इसी बजार के मुख सडक होते हुए राज्स्व कर्मचारी अंचल अधिकारी गुजरते हैं इसके साथ सभी समाचार पत्रों में दर्जनों बार खेसर अतिक्रमण के बारे में समाचार छपा होगा लेकीन किसी प्रकार का कार्य वाही नहीं होना यह किया साबित करता है ।