




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विहार विधान साभा चुनाव अधिसूचना जारी होते ही प्रखंड एंव अंचलाधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष अपने अपने जिम्मेदारी संभालने में भिड़ गए हैं जहां एक तरफ अंचलाधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर थाना एवं खेसर थाना के अपर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल को लेकर सरकारी जगहों से लेकर प्राइवेट स्थानो में लगे होलडींग,बैनर , पोस्टर वालरैंटीग को उखाड़ने एंव मिटाने में लगे हुए हैं तो दोनों थाना की पुलिस के द्वारा बाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और जांच के दौरान संहारकारी चलान काटते हुए राज्स्व की असुली भी की जा रही है इस दौरान फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान के तहत दो पहिया जांघ के दौरान पुलिस के द्वारा बाईक पेपर , ड्राइवरी लाईसेंस , हेलमेट , प्रदूषण पेपर ,गाड़ी की डीककी आदी की गहन जांच की जा रही है इसी दौरान तीन हजार रुपये की राजस्व की आसुली की गयी साथ ही पुलिस के द्वारा हिदाइद किया गया की विना हेलमेट की दो पहीया बाहना चलाना कानुनी अपराध है इससे बच्चों और अपने आप को सुरक्षित समझो।