प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न स्थानों कहीं वैशनवी तो कहीं बली प्रथा के साथ हो रही है मां भगवती की पुजा।

0
81



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। खेसर मुख्य बाजार दुर्गा मंदिर ,माता थान दुर्गा मंदिर ,कुशमा नासी दुर्गा मंदिर ,में वैशनवी पुजा पाठ होता है यहां पर मध्य रात्रि में भुआ और खुआ की बली दी जाती है। जबकि भूत नाथ दुर्गा मंदिर ,तेलिया मोड़ दुर्गा मंदिर केडिया दुर्गा मंदिर कुमार पुर दुर्गा मंदिर में बली प्रथा के साथ पुजा पाठ होता है ।यह जगहों पर पर पुलिस प्रशासन के साथ साथ पुलिस बल की तैनाती मेला सुरछा को ले र लगाया जाता है। साथ ही दंडाधिकारी को भी अनुमंडल पदाधिकारी बांका के आदेश पर लगाया जाता है खास कर अष्टमी पुजा के दिन डलीया उड़ानें को लेकर महिलाओं की काफी भीड़ हर मंजीरों में हो जाती है इस लिए महिला पुलिस बल की तैनाती भी कर दी जाती है ताकी आने वाले महिला श्रद्धालु को किसी प्रकार की परे सानी नहीं हो कुशमा नानी दुर्गा मंदिर के पुजा समिति के अध्यक्ष पावन यादव एंव कोषाध्यक्ष प्रसेनजीत राय आदी अन्य सदस्यों ने बताया की मंजीर के समीप कुछ दुरी पर मुख सड़क किनारे फूललीडुमर थाना भवन के चार दिवारी के अंदर एक भवन का निर्माण संवेदक के द्वारकराया जा रहा है जिसके द्वारा मंदीर के आसपास मुख सड़क पर बालु का ढेर ,ईंट ढेर और छररी का काफी बड़ा ढेर गिराकर मुख सड़क का लगभग तीन हिस्से भाग को अबरुध कर दिया गया है जिससे मेरे के भीड़ में आने जाने बाले बाहन चालकों को काफी परे सानी का सामना करना पड़ सकता है अगर कोई अनहोनी घटना हो जाता है तो सारा दोष संबेदक या उसके कर्मचारी पर होगा समय रहते अगर स्थानीय प्रशासन इसको गंभीरता से लिया जायगा तो मामला हदतक काबू में रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here