सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0
73



Spread the love

सेवा पर्व के 10 वें दिन वन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल मंडल 2 के भेड़िहारी कंपार्ट वन क्षेत्र के अधीन संचालित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भेड़िहारी कॉलोनी के छात्र-छात्राओं के बीच 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पर्व के तहत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मोमेंटम और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। रेंजर अमित आनंद ने बताया कि इस आयोजन का नेतृत्व वनपाल सूरज राम, वनरक्षी राकेश कुमार, रंजन कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों ने किया। प्रतियोगिता में लगभग सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता। रेंजर ने बताया कि लगभग 16 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत वन क्षेत्र से सटे गांव के लोगों को सेवा भावना और साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। 16 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन वन विभाग की तरफ से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here