




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा अपने ही कार्यलय में भूमी विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में जनता दरबार आयोजित करते हुए फरीयादयो के बातों को सुना गया एवं उचित सलाह एवं निरनय के साथ आगे की कार्यवाही करने की बात कही गयी इसी आधार पर खेसर थाना क्षेत्र के विश्व कर्मा टोला खेसर के सुनील शर्मा पिता स्वर्गीय महावीर शर्मा के द्वारा एक लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई गयी है आवेदन में दर्शाया है की सुनील शर्मा के निजी खतीयानी जमीन पर खेसर जन क्षेत्र के मैदान गांव निवासी सुरों यादव पिता स्वर्गीय रामेश्वर यादव ,विनय यादव वो गोपाल यादव पिता सुरों यादव के द्वारा धान के फसल लगे खेतों में बात जबरन मिट्टी भरकर रास्त अपने खेतों तक बना लिया गया है।इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया की जल्द ही आवेदन के आलोक में कार्यवाही करते हुए अंचल अमीन से नापी कराते हुए उचित निर्णय लिया जायेगा ।