




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विहार राज्य आई टी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में विहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी अंतर्गत राज्य के सभी विभागों में नियोजित आई टी प्रवंधक ,आई टी सहायक ,एवं कार्य पालक सहायक 03 एवं 04 अक्टुबर को अवकाश पर पर रहेंगे जब की 06 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन मुख हड़ताल पर जा रहा है इस बात की जानकारी प्रखंड फुल्लीडुमर में पंचायती राज विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक सुरज कुमार साह , मनीष कुमार,राकेश रंजन कुमार , राहुल कुमार,एवं राकेश कुमार रंजन के द्वारा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी फुल्लीडुमर को एक लिखित आवेदन देते हुए बताया गया है इनके द्वारा यह भी बताया गया की संघ के ओर से पत्र जारी करते हुए राज्य संघ के अहवान पर यह फैसला लिया गया है चार सुत्रीय मांगों को लेकर यह ठोस कदम उठाया जा रहा है (१) सेवा स्थाई करने एवं वेतन मान का लाभ प्रदान किया जाय (२) सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में पद सोपान के अनुरूप सेवा काल की गणना करते हुए मानदेय का निर्धारण किया जाय (३) ई पी एफ का लाभ नियोजन की तीथी से दिया जाय (४) पूर्ण नियोजन की व्यवस्था संकल्प ज्ञापांक 1003दिनांक 22/1/2021के आलोक में किया जाय (५) सेवा काल में मृत्यु उपरांत न्यून्तम 40 लाख रुपए किये जाय स्थाईअपंगता की स्थिति में न्यूनतम 25लाख उदपादन की स्वीकृति दी जाय एवं आश्रीत को अनुकंपा के आधार पर नियोजीत किया जाय।