




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के रोहुआ नाला (दुल्हनिया पूल के समीप) में एक युवक के डूबने की खबर है। उसका नाम मोती मांझी ( 35 वर्ष) पिता – लखन माझी ग्राम – भेड़िहारी (रोहुआ) टोला बताया जा रहा है। सूचना के बाद सीमा चौकी चकदहवा से समवाय प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, (उप निरीक्षक) सहित 13 अन्य जवान घटना स्थल पर पहुंच गए है । उक्त युवक की तलाश की जारी है । एसएसबी 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत लगातार घटना की निगरानी कर रहे है। युवक की खोजबीन के लिए घंटों प्रयास किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चला। युवक के न मिलने से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। देर शाम तक युवक का पता नहीं चला है।