बैट्री चालित ट्राई साइकिल का 22 दिव्यांगों के बीच किया गया वितरण।

0
520

बेतिया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना (सम्बल) के तहत जिला बुनियाद केंद्र, बैरिया में 22 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, बेतिया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बैरिया एव जिला प्रबंधक, जिला बुनियाद केंद्र, बैरिया उपस्थित रहे। सहायक निदेशक ने बताया कि बैट्री चालित ट्राई साइकिल के लिए गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिग समिति द्वारा 114 दिव्यांगजानो को स्वीकृति प्रदान की गयी है।स्वीकृत दिव्यांगजानो में से अबतक 70 दिव्यांगजानो को बैट्री चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी बिहार सरकार की ऑनलाइन पोर्टल पर बैट्री चालित ट्राई साइकिल का आवेदन लिया जा रहा है। जिला में वितीय वर्ष 2022-23 के लिए अभीतक 325 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसको सम्बंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के जांचोपरांत जिला स्तरीय स्क्रीनिग समिति का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है। तत्पश्चात बैट्री चालित ट्राई साइकिल के क्रय कर वितरण किया जायेगा। इस वितीय वर्ष में 315 बैट्री चालित ट्राई साइकिल वितरण का लक्ष्य मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here