




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। बेलहर के जदयू के विधायक मनोज यादव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के फूलीडूमर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 10 करोड़ 14 लाख राशि की लागत से बनने वाले सड़क का उन्होंने शिलान्यास किया जिसमें आजादी के बाद पहली बार केंदुआर पंचायत काली किशनपुर गांव में पहली बार अनिल दास के घर से प्राथमिक विद्यालय तक सड़क का निर्माण होना है जिसका विधिवत शिलान्यास विधायक मनोज यादव ने किया इस अवसर पर सभी ग्रामीण काफी खुश नजर आए उन्होंने विधायक मनोज यादव के प्रति आभार प्रकट किया ग्रामीणों ने कहा कि जो आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया था वह कार्य विधायक मनोज यादव ने किया है इसलिए हम लोग विधायक मनोज यादव को प्रति तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं उसके बाद विधायक मनोज यादव ने केंदुआर गांव में भास्कर सिंह के आवास पर और महादलित टोले में उन्होंने जनता दरबार लगाया और जनता से सीधा जनसंवाद कायम कर उनकी जन समस्याओं को सुना और जल्द ही निराकरण करने का भरोसा उन्होंने दिया उसके बाद भीतिया पंचायत के अंगराजोर यादव टोला से मचना तक सड़क का उन्होंने शिलान्यास किया उसके बाद फूली डूमर के धावा जी लाल जी टोला से गाड़ी जोर धावा तक उन्होंने सड़क का शिलान्यास किया शिवनारायण डीलर के घर से चमन लाल यादव के घर तक उन्होंने सड़क का शिलान्यास किया उसके बाद उन्होंने दक्षिणी कोझी के मेंन रोड से ननकेश्वर दास के घर तक सड़क का शिलान्यास किया इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे बेलहर विधानसभा क्षेत्र में सड़क की जाल बिछा दिया। आजादी के बाद जहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ था उसे जगह भी मैं सड़क का निर्माण करवाने का कार्य किया मेरा एक ही मकसद है बेलहर विधानसभा क्षेत्र को कीचड़ मुक्त विधानसभा बनाना है इस अवसर पर मुखिया चंदन यादव लखन लाल देव बिंदेश्वरी यादव रामानंद यादव शंकर यादव राजेश यादव उपेंद्र यादव अनिरुद्ध भगत संजय मांझी मंटू कुमार पवन यादव बेचन यादव सकलदेव यादव बबलू यादव इतवारी यादव एवं बलराम यादव मौजूद थे।