




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। सीमावर्ती नेपाल में हो रहे उपद्रव के मद्देनजर इंडो नेपाल बार्डर हाई अलर्ट पर है। मंगलवार की शाम बगहा एसपी सुशांत सरोज एवं एसएसबी के कमांडेंट ने गंडक बराज सहित सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नेपाल के रास्ते भारत देश में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो जाये,इसको लेकर एसएसबी, पुलिस सहित अन्य खुफिया विभाग को चौकस कर दिया गया है। बिहार पुलिस एवं एसएसबी द्वारा भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस द्वारा वाहनों, व्यक्तियों और सामानों की गहन जांच की जा रही है। भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों के कागजात की जांच के साथ इलेक्ट्रानिक मशीन से तलाशी ली जा रही है। सीमा पार से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की पहचान पत्र के साथ गहन जांच की जा रही है। वाहनों के कागजात चेक कर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है और मेटल डिटेक्टर से तलाशी भी ली जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से मौके पर ही पूछताछ की जा रही है, उनके सामान की भी बारीकी से जांच की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से लगने वाले रास्तों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।