




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के कई स्थानों पर 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती मनाई गई इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा अपने सहायक शिक्षको को अंग वस्त्र एवं कलम देते हुए सम्मानित करने का कार्य किया गया जानकारी हो की आवासीय मार्शल अकादमी आवासीय हिमालयन अकादमी, आवासीय संत मेरीश पब्लिक स्कूल खेसर में शिक्षक दिवस के मोके पर छात्र छात्राओं द्वारा कयी प्रकार के कार्य क्रम को प्रस्तुत करने का काम किया गया ।
शिक्षक दिवस के मोके पर आवासीय मार्शल अकादमी के प्राचार्य सह संरक्षक आचार्य रघुनंदन शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज के सच्चे दर्पण होते हैं।उनके ही आचार विचार व्यवहार और संस्कार ही प्रत्यक्ष रूप से बच्चों पर पड़ता है ,शिक्षिको को बच्चों के साथ बहुत सावधानी से रहने की जरुरत है साथ ही मादक पदार्थ के हर अब गुणों से कोषों दुर रहते हुए अपने आचरण पर विशेष बल देना चाहिए । शिक्षक दिवस के इस मोके पर संस्थान के सभी सहायक शिक्षक के अलावे काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।