




जिलाधिकारी ने जिलाप्रशासन के अधिकारियों के साथ शिलान्यास स्थल का किया निरीक्षण।
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाल्मीकिनगर में संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से सरगर्मियां तेज हो गई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सोमवार की शाम जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ वाल्मीकिनगर पहुंच मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया गया। इस बाबत जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा कई योजनाओं के तहत जो काम होना था, उसका वीड पूरा हो चुका है। उसका शिलान्यास होना है। सीएम साहब कब आएंगे, या उनके जगह पर कोई और आएगा, इसके बारे में आगे जानकारी दी जाएगी। वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दोन कैनाल पर होने वाला कार्य का वीड के साथ साथ बिहार सरकार द्वारा कराए गए बहुत से ऐसे काम है, जो पूरा होने वाले हैं या काम प्रारंभ होने वाला है। उसका शिलान्यास सीएम साहब करेंगे। कब करेंगे कब उनके आने का कार्यक्रम तय होता है इस पर अभी संशय बना हुआ है। जिलाधिकारी के साथ एडीएम कुमार रवीन्द्र, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, बगहा एसडीएम गौरव कुमार, सीडीपीओ कुमार देवेंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम, एवं पथ निर्माण विभाग सहित कई विभाग के अभियंता मौजूद रहे।
लवकुश पार्क का हो सकता है शिलान्यास
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाल्मीकि नगर दौरे के दौरान लव कुश पार्क का भी शिलान्यास हो सकता है। जिसके लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। हालांकि अधिकारी इस बाबत कुछ भी बताने से परहेज़ करते रहे। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कई योजनाओं का शिलान्यास के साथ-साथ लवकुश पार्क का भी शीला पट्ट रखा सकता है। इस दौरान कन्वेंशन सेंटर सहित कई जगहों पर जजिलाधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।