भारको से पिरोटा रोड बनाने के क्रम में ग्रामीण पथ का हाल बद से बदतर, ग्रामीणों में आक्रोश।

0
211



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग बांका वन के विभाग से संवेदक द्वारा भरको से पिरोटा लगभग 7 किलोमीटर रोड निर्माण करने के क्रम में कटरा ग्रामीण पथ को तहस-नस कर डाला फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सादपुर के टोला कटहरा के ग्रामीण युवा मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह भरोसी महतो राजकुमार महतो ओमप्रकाश महतो पुलिस राय भगवान मंडल गोवर्धन यादव कृष्णकांत महतो इसके अलावे भी दर्जनों ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा कराई जा रहे हैं। इस कार्य का घोर विरोध जताया है ग्रामीणों का यह भी कहना था कि भारको से पिरोटा रोड बनाने के क्रम में बड़े-बड़े हाईवे बॉर्डर लोड करते हुए ग्रामीण पथ कटहरा होकर विगत करीबन एक माह से आना जाना कर रहा है जिस कार्न लगभग एक किलोमीटर ग्रामीण सड़क का हाल बद से बद्तर बना कर रख दिया गया है।

ग्रामीण लोगों को अब पैदल चलना मुश्किल कर दिया गया है वर्षा पड़ जाने पर एक किलोमीटर ग्रामीण रोड में कयी गड्ढे हो गए हैं। कटहरा गांव के लोगों द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग बांका के कनीय अभियंता कार्यपालक अभियंता से या मांग कर रही है कि शीघ्र ग्रामीण सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया जाए और दुर्दशा पर शीघ्र विचार करते हुए आगे की कार्यवाही करने की मांग की जा रही है अगर ऐसा ग्रामीण कार्य विभाग बांका के द्वारा नहीं की जाती है तो हम ग्रामीण लोग संवेदक के विरोध है। कोई बड़ा कदम उठाने में स्वतंत्र हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here