




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका लोकसभा क्षेत्र कटोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक राज किशोर कुमार उर्फ पप्पू यादव के द्वारा बेलहर विधानसभा से इस बार 2025 के अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा के चुनाव में बेलहर विधानसभा से चुनाव लड़ने को मन बना लिया है। इसके लिए बेलहर विधानसभा को बीजेपी का सीट हो इसके लिए अपने समर्थकों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरानपुर विधायक के द्वारा बेलहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों पर लगातार कार्यकर्ता के साथ बैठक कर रहे हैं। शुक्रवार को फूललीडुमर प्रखंड अंतर्गत कुशमानासी मोड दुर्गा मंदिर के बगल में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक ने बैठक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ रंजन कुमार, अरविंद कुमार यादव, पूर्व समिति सदस्य राजेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अरुण यादव, संतोष कुमार सिंह, सिंटू महाराणा , डॉ नारायण यादव , नवल यादव पंकज कुमार यादव उपेंद्र यादव नंदू यादव मुकुंद कुमार माधव कुमार आदि उपस्थित थे।