बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज।

0
226



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के रमपुरवा पंचायत के चकदहवा गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए।चकदहवा निवासी सेमही देवी ने वाल्मीकिनगर थाने में आवेदन देकर पड़ोसी राजू पटेल को आरोपित बनाते हुए बताया कि मेरी बकरी पड़ोसी राजू पटेल के घर के सामने घास चर रही थी,तभी राजू पटेल वहां आए और बकरी को चराने को लेकर गाली गलौज करने लगे।उन्होंने मुझे जाति सूचक गाली दी। और उनके परिजन बंदना कुमारी और उनकी पत्नी संजना देवी मारपीट करने लगे।इस मारपीट के क्रम में मेरे नाक से सोने का नथुनी और गले से मंगल सूत्र छीन लिया गया। वहीं द्वितीय पक्ष संझारी देवी पति- राजू पटेल ने अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई है। प्राथमिकी के मुताबिक छेड़छाड़ का विरोध करने पर 10 लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रेतर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here