



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकि नगर। 65 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बेतिया के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के कुशल मार्गदर्शन में राजकीय उच्च बालिका विद्यालय हरनाटांड के छात्राओं और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधाव के विद्यार्थियों के सहयोग से “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय उच्च बालिका विद्यालय हरनाटांड के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकान्त काजी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधाव के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया तत्पश्चात उन्होंने 65 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत विद्यार्थियों में पर्यावरण के संरक्षण और वाहिनी द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम जैसे

नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु जागरूकता जैसे जन जागरूकता और सीमा क्षेत्र के विकास हेतु समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की सराहना की और इस पुनीत कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । इस कार्यक्रम के दौरान चंदा देवी जिला परिषद् सदस्य, हरनाटांड, अमित कुमार प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंधाव, लक्ष्मीकान्त काजी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च बालिका विद्यालय हरनाटांड, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं सशस्त्र सीमा बल के जवान मौजूद रहे।










