




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वीटीआर से सटे वनवर्ती गांवो में वन्यजीवो के निकलने का सिलसिला जारी है। कहीं तेंदुआ तो कहीं हाथियों की धमक से ग्रामीण परेशान है।इसी क्रम में थाना क्षेत्र के संतपुर गांव में एक किसान के घर में एक कोबरा आराम फरमाता हुआ दिखा। गृहस्वामी खेलावन महतो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। स्नैक कैचर की टीम के द्वारा विषैले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है। बता दें कि कोबरा सांप को देख घर वालो की सांसे अटक सी गई थी।कोबरा के फुंफकार से घर के लोग घर से बाहर भाग खड़े हुए। रेंजर अमित कुमार ने तुरंत उक्त स्थल पर रेस्क्यू टीम शंकर यादव के नेतृत्व में भेजा । रेस्क्यू कर्मी शंकर ने काफी मशक्कत के बाद कोबरे का रेस्क्यू कर लिया।जिसे बाद में वीटीआर के जटाशंकर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि कहीं भी कोई वन्यजीव दिखे तो इसकी सूचना वन विभाग को दें।