पंचायत में नवनिर्मित प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त, मुखिया ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, जाँच में जुटी पुलिस।

0
868



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत राजाभार पंचायत में विकास कार्यों को पंख लगते ही असामाजिक तत्वों की करतूत सामने आई है। पंचायत में निर्माणाधीन प्रवेश द्वार को बीती रात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस तोड़फोड़ में प्रवेश द्वार पर लगी मुखिया का नेम प्लेट और टाइल्स पूरी तरह नष्ट हो गए, जिससे लाखों रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत की मुखिया शारदा देवी पति नारद सिंह , बसंत सिंह, सुदामा सहनी, जयप्रकाश सहनी, संजय सिंह, सुनील सिंह ,बृजेश सिंह, निरंजन सिंह ,पुनदेव पटेल, मंगनी सहनी, कुमारी पुनीता, ऋषिकांत सहनी, चुन्नू सहनी, इंग्रशन सहनी ,उमेश सहनी, मदन सहनी ,इंदु देवी, सुचिता देवी, कुमारी देवी ,सुनैना देवी, सुनीता देवी, फूलमती देवी माना कुंवर सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर सभी ने असामाजिक तत्वों की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।


मुखिया शारदा देवी ने बताया कि उन्हें लंबे समय से फोन पर धमकियां मिल रही थीं। आशंका जताई जा रही है कि उसी कड़ी में असामाजिक तत्वों ने प्रवेश द्वार को नुकसान पहुंचाकर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मामला नहीं है, बल्कि पूरे पंचायत की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश है। उल्लेखनीय है कि राजाभार पंचायत का यह प्रवेश द्वार षष्ठम राज्य वित्त आयोग की 5 लाख 27 हजार 500 रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। अब तक हुए कार्य को क्षतिग्रस्त कर देने से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि पंचायतवासियों की मेहनत और अपेक्षाओं पर भी पानी फिर गया है।

इस घटना से मुखिया शारदा देवी और उनका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों के मनोबल को तोड़ने के लिए सख्त कार्रवाई जरूरी है। यदि समय रहते कड़ा कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य में ऐसे कृत्य पंचायत के विकास कार्यों में बाधा डालते रहेंगे। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है आवेदन प्राप्त होते हैं अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here