




मगरमच्छ के हमले में दाहिना हाथ गंवाने वाली सुगंधा को मिला 10 लाख रुपए का चेक
जिला ब्यूरो/ विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वन विभाग ने वन्यजीवों के द्वारा पहुंचाए गए नुकसान के क्षतिपूर्ति का भुगतान बुधवार को कैंप लगा किया गया है। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि सुगंधा कुमारी पिता हीरालाल मांझी को 10 लख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। 2024 में मगरमच्छ के हमले में दांया हाथ गंवाने वाली सुगंधा कुमारी, पिता हीरालाल मांझी, ग्राम संतपुर सोहरिया को मुआवजा के रूप में 8 लाख 56 हजार की राशि दी गई है।
जानकारी के अनुसार विगत वर्ष दुर्गापूज के समय दोन कैनाल में पूजा करने के लिए हाथ धोने गई तो मगरमच्छ ने आक्रमण कर दिया, जिसमें उसकी दाहिनी हाथ क्षतिग्रस्त हो गई, मुआवजा के तौर पर 10 लाख की राशि दी गई है। फसल क्षतिपूर्ति के बाबत रेंजर अमित कुमार ने बताया कि उसके लिए भी प्रक्रिया जारी है। घटना के समय सुगंधा को एक लाख 44 हजार की राशि दी गई थी।उसके बाद बुधवार को कैंप लगा 8 लाख 56 हजार की राशि का चेक पीड़िता को दी गई है। वन विभाग द्वारा समस्या की गंभीरता को समझते हुए बकाया राशि को आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध करायी गई है। ताकि दिव्यांग सुगंधा की आगे की जीवन में मदद मिल सके।मुआवजा मिलने पर पीड़िता ने वन विभाग और अधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर रेंजर अमित कुमार ने लोगों से अपील की कि वे वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचायें और वनों की रक्षा में सहयोग करें। वनों में आग न लगायें और पेड़ों को क्षति न पहुंचायें। यदि कोई ऐसा करता है तो विभाग को सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी।
राज्य सरकार जिन जंगली जानवरों से क्षति होने पर मुआवजा देने की घोषणा की है, उनमें तेंदुआ, बाघ, हाथी, भालू, जंगली सुअर, लकड़बग्घा, सियार, भेड़िया, गैंडा, जंगली कुत्ता, घड़ियाल व मगरमच्छ शामिल है। इन जंगली जानवरों से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है या पूरी तरह अपंग हो जाता है, तो उसे 10 लाख रुपये सहायता दी जा रही है। गहरी चोट पर 1.44 लाख और हल्की चोट या जख्मी होने पर 24 हजार मिलेंगे। इसी तरह जंगली जानवरों के हमले में किसी पालतू पशु जैसे गाय, भैंस और बैल की मौत होने पर 24 हजार, भेड़/बकरा की मौत पर 4800 और बकरी की मौत पर 7200 रुपये मिलेंगे। इस मौके पर वनपाल आशीष कुमार, संतपुर सोहरिया पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो, सरपंच कृष्ण मोहन सहित पीड़िता के परिजन उपस्थित रहे।