




बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।
बेतिया/मझौलिया। विधान सभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है।चनपटिया विधान सभा क्षेत्र में बनाये गए मतदान केंद्रों का उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बीडीओ वरुण केतन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुर्रहमान के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीआरसी भवन,
मिडिल स्कूल हाई स्कूल में स्थित मतदान केंद्रों एवं व्रज गृह पर पहुंचकर मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा मेंशौचालय,बिजली,पेयजल,दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प के साथ साथ मतदाताओं को बैठने की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया और जहां इसकी कमी पाया उसकी सूची तैयार कर उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।मौके पर प्रधानाध्यापक सचिंद्र राय, अकाउंटेड संजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे ।