




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी राता गांव निवासी हाल बसिंनदा खेसर 36 वर्षिय रानी देवी पति राजीव कुमार साह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मृतक रानी देवी के पति राजीव कुमार साह के द्वारा बताया गया की मेरा 17 वरषिय पुत्र रविश कुमार साह भागलपुर गया हुआ था। मैं अपने पुत्री 14 वरषिय नंदनी कुमारी को पुराना घर गादी राता पुजा पाठ करने पहुंचा कर हाल नया घर खेसर आ गया। जहां हमारी पत्नी रानी देवी रह रही थी। खेसर घर पर स्नान कर दस बजे के लगभग अपना दुकान खेसर बाजार चला गया। दुकान से करीबन एक बजे घर खेसर ग्रामीण के बगल खेसर डलवा मुख सड़क के पास आया पत्नी रानी देवी के द्वारा मुझे खाना खिलाई खाना खाने के बाद फिर मैं अपना दुकान खेसर बाजार चला गया। संध्या करीबन पांच से छह बजे जब मेरा बेटा का रबिस कुमार भागलपुर से लौट कर घर खेसर आया तो अपनी मां रानी देवी को सीलींग पंखा में रस्सी से लटक रहा देखा तो मुझे फोन कर बताया पापा मम्मी फांसी लगाकर पंखा में झुल रही है। घटना की सुचना पाते ही राजीव कुमार साह घर पर आया और अपनी पत्नी रानी देवी को सिलींग पंखा में लटका देख घटना की सुचना खेसर थाना की पुलीस अध्यक्ष बलवीर विलक्षण को दिया गया। सुचना पाते ही खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण अपने सहयोगी एस आई संजय कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी पुलीस जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बिधीवत कागजी प्रक्रिया करते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया गया है। थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया की रानी देवी को देखने के बाद यह प्रतीत होता है की आत्म हत्या किया गया है। थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा यह भी बताया गया है कि मृतक के पति या अन्य परीजनो के द्वारा अभी किसी प्रकार का लिखीत आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद दाह-संस्कार कर वापस आने पर परीजनो द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।