बकरी बचाने के दौरान मोटरसाइकिल चालक हुए गंभीर जख्मी बेहतर इलाज हेतु बांका सदर अस्पताल रेफर।

0
230



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र रामपुर खेसर मुख्य सड़क विधुत सबस्टेशन कार्यालय के समीप मोटरसाइकिल चालक तेज रफतार से आ रहा था की इसी बिच एक बकरी अचानक बिच सड़क पर आ गया। जिसे बचाने के दौरान ही मोटरसाइकिल चालक संदीप कुमार पिता सहदेव राय साकीन रामपुर थाना अमरपुर जिला बांका गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका एम्बुलेंस से भेज दिया गया। चिकित्सक नै बताया की जख्मी का हालात बहुत गंभीर बनी हुई थी सर में तथा मुख में गंभीर जख्मी था और बेहोशी के हालात में था जो कुछ बताने लायक स्थीती में नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here