सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में आन बान शान से लहराया तिरंगा।

0
259



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड अंतर्गत सरकारी संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय त्यौहार मनाते हुए राष्ट्रीय तीरंगा को फहराते हुए सलामी दी गयी खेसर थाना परीसर में थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण, फुल्लीडुमर थाना परी सर में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के द्वारा , बी आर सी फुल्लीडुमर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर के द्वारा , प्रखंड मुख्यालय परीसर में प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश के द्वारा , +2 उच्य विधालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर परी सर में प्राचार्य राजीव कुमार नंदन के द्वारा ,आर्दश मध्य विद्यालय खेसर में प्रधानाध्यापक श्री कांत प्रसाद सिंह के द्वारा , आवासीय विद्यालय हिमालयन अकादमी शिक्षण संस्थान खेसर में प्राचार्य उमेश यादव के द्वारा , आवासीय विद्यालय शिक्षण संस्थान मार्शल अकादमी खेसर में प्राचार्य आर्चय रघुनंदन शास्त्री जी के द्वारा , आवासीय विद्यालय संत मेरिश पब्लिक स्कूल खेसर में प्राचार्य एम बी जोशी के द्वारा ,मध्य विद्यालय भितीया में प्रधानाध्यापक मिथीलेश सिंह के द्वारा , शहीद शीतल प्रसाद गुप्ता खेसर के स्मारक के पास पौत्र अरविंद भगत के द्वारा , कन्या उच्य विधालय खेसर के प्रांगण में लाल बाबु भगत के द्वारा ,+2 विधालय खेसर के प्रांगण में प्राचार्य हरिद्वार प्रसाद सिंह के द्वारा, संत विनोबा शिक्षण संस्थान भितीया में प्राचार्य दीपक उपाध्या के द्वारा , आवासीय भारतीय शांति निकेतन समता खेसर के प्रांगण में प्राचार्य मोहन उपाध्या के द्वारा , पंचायत भवन खेसर के प्रांगण में मुखिया चंपा देवी के द्वारा , ग्राम कचहरी खेसर के प्रांगण में सरपंच महोदया पिंकी कुमारी के द्वारा , पंचायत भवन कैथा के प्रांगण में मुखिया चंदन कुमार के द्वारा , तेलिया पहाड़ पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया विनय कुमार सिंह के द्वारा , पंचायत भवन भितीया के प्रांगण में मुखिया बबिता भारती के द्वारा , पंचायत भवन राता के प्रांगण में मुखिया सुनीला देवी के द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा को फहराया गया इसके अलावे भी कयी प्राईवेट कोचिंग संस्थानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर सभी जगहों पर काफी संख्या में देश भक्त राष्ट्रीय तिरंगा को सलामी देने को लेकर खड़े रहे राष्ट्रीय गान गाया गया और महापुरुषों का नारा लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here