16 अगस्त तक शान से लहराता रहा विद्यालय में तिरंगा, इस अपमान का कौन है जिम्मेदार?

0
333



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर में प्रधानाध्यापक के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय त्यौहार पर झंडोतोलन तो किया गया लेकीन समय के पूर्व झंडे को निचे विधालय परीवार के किसी सदस्यो द्वारा उतारने को लेकर भुल हो गई। नतीजा यह हुआ की 16 अगस्त के दिन के 8/30 बजे तक झंडा लहराता रहा। मोहनपुर गांव के किसी व्यक्ति की जब अचानक इस ओर नजर गया तो यह बात गांव में चारों तरफ फ़ैल गया और यह सुचना ग्रामीणों के द्वारा बि डी ओ कृष्णा कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर को भी सुचना देते हुए फहरते हुए झंडे का फोटो भेजते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की गयी है। इस संबंध में जब बि डी ओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी ली गई तो बताया गया की मामला सही और सत्य पाया गया है कार्यालय खुलने पर विधालय के लापरवाह प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण लिखित रुप में मांगा जाएगा। समुचित और स्पष्ट रुप में अगर सही जबाब नहीं मिला तो लापरवाह प्रधानाध्यापक पर सुनिश्चित कार्यवाही को लेकर जिले के वरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को अग्रतर कार्यवाही को लेकर लिखा जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here