पतिलार पंचायत में स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास, पंचायत वासियों में खुशी की लहर।

0
236



Spread the love

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड स्थित पतिलार पंचायत में स्वागत द्वारका शिलान्यास मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर अभिषेक मिश्रा और भूतपूर्व शिक्षक बच्चा मिश्रा के द्वारा किया गया डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पतिलार पंचायत अपने आप में एक समृद्ध और सुसज्जित पंचायत है वावजूद की आजतक यहां पर पंचायत का कोई अपना स्वागत द्वार नहीं था जिसकी आवश्यकता को देखते हुए इसका शिलान्यास किया गया और जल्दी बनाकर या तैयार भी हो जाएगा जिससे पंचायत को एक अलग पहचान मिलेगी वही बच्चा मिश्रा ने बताया कि स्वागत द्वार के बन जाने से पंचायत एक और कीर्ति प्राप्त होगी I

अपनी खुशी जाहिर करते हुए और भाउक होकर ग्रामीण युवा कृष्णा पासवान ने बताया कि मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा दसको से पंचायत के जो कार्य बाकी रह गए थे उसको करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं वही मौके पर प्रमोद प्रसाद काजू, मंटू दुबे, जदयू के सक्रिय सदस्य अभिनंदन कुमार, कन्हिया कुमार, रामचंद्र पासवान,प्रमोद पंडित सहित तमाम लोग मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here