बेतिया/नरकटियागंज। बेतिया पुलिस अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई तेज रफ्तार दो बाइक की आमने सामने हुई दुर्घटना में दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनो बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जो अनियंत्रित हो कर दोनो आमने सामने टकरा गया जिसमे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची साठी थाना की पुलिस ने दोनो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया तथा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। साठी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में मृत एक युवक शिकारपुर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी चंद्र शेखर पांडेय के पुत्र रविकांत परासर, जबकि एक अन्य रामनगर थाना क्षेत्र के नरैनापुर नया बस्ती के इस्लाम मीर के पुत्र जुनैद मीर है। बाकी दोनो घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त बाइक की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार है।