बगहा। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल मुख्य चौक पर है जहां चारो तरफ से हर प्रशासनिक पदाधिकारीयों का आवागमन होता रहता है। उस अनुमंडलीय अस्पताल के चाहरदिवारी का काम चल रहा है इसमे ईट हो या बालू मानक के अनुसार सही नही है।जिसे आने जाने वाले सभी शहरी, नगर परिषद के जन प्रतिनिधी, नगर प्रशासन के सभी पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन के सभी पदाधिकारी देख रहे है। पर इसपर अंकुश लगाने की बात तो दूर इधर देखना भी पसंद नही कर रहे।औवल ईट की जगह सेम ईट का प्रयोग सोन सैन्ड की जगह लोकल बालू का प्रयोग। बालू और सीमेंट के मिश्रण मे भी अनियमितता बरती जा रही है।करण ये की संवेदक की पहुंच ऊची है।यदि ऐसे ही मूकदर्शक बना रहा प्रशासनिक तंत्र तो कैसे हो सकता है गुणवत्तापूर्ण कार्य। इस पर प्रशासनिक विभाग हो चाहे वो नगर परिषद हो अस्पताल प्रशासन हो या नगर प्रशासन या संबंधित विभाग इस अगुणवत्तापूर्ण कार्य पर अंकुश लगना चाहिए ताकि सहि तरह से कार्य हो सके ।नही तो प्रशासनिक विभाग कि नींदा हो सकती है। वही हुमन राइट के पश्चिम चंपारण के जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने बताया कि बालु गिट्टी ईट आदि समाग्री उतम नहीं है जिससे समय अवधि के अंदर ही खराब हो जाएगा रिपुसूदन द्विवेदी ने वरिय पदाधिकारी से जांच करने कि गुहार लगाई है ताकी वरिय पदाधिकारी के सही दिशा निर्देश पर सुचारू ढंग से काम हो सके