बगहा। बगहा। नौरंगिया दोन खेल के मैदान मे बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव के सौजन्य से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नौरंगिया में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बगहा एएसपी अभियान देवेश मिश्रा के द्वारा किया गया। फुटबॉल मैच में नौरंगिया दोन की टीम ने बनकटवा दोन को दो गोल से पराजित किया। नौरंगिया दोन के खिलाड़ी मुकेश कुमार के दो गोल करने की वजह से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच का संचालन एम. टी. एफ. अभियान दल -03 के प्रभारी सुभाष उरांव, और गोबराहिया थाना प्रभारी मोहम्मद सलाउद्दीन के द्वारा किया गया। इस मैच को देखने के लिए नौरंगिया पंचायत के मुखिया गौरी शंकर प्रसाद, अजय कुमार दीपक कुमार प्रेम कुमार सहित सैकडों दर्शक उपस्थित रहे।