विगत एक सप्ताह पूर्व झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा बच्चों का इलाज करने के दौरान हालत बिगड़ने पर भेजा सदर अस्पताल बांका, रस्ते में ही हो गई थी मौत।

0
214



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोझी पंचायत के कुछ झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा 8 वर्षीय बच्चे का इलाज विगत एक सप्ताह पूर्व इलाज करने पर जब बच्चे का हालात बिगड़ने लगा तो झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा परिजनों को अपने बच्चों को सदर अस्पताल बांका ले जाने को कहा। जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चे की मृत्यु हो गई। कुछ समाचार पत्रों में बांका मुख्यालय से यह खबर छपी थी की गोंडा बजार मैं इसका इलाज चल रहा था। जबकि वास्तविक बात यह नहीं था। कई अन्य जगहों पर जंगली क्षेत्र गांव में झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा इलाज कराया जा रहा था। बच्चे के मृत्यु हो जाने पर परिजनों के माता-पिता काफी सदमे में है। मृतक बच्चे के माता-पिता काफी गरीब परिवार से होने के कारण झोलाछाप के चिकित्सकों एवं उनके शुभचिंतकों के द्वारा मृतक परिजनों को कहीं कुछ बोलते एवं किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं देने को लेकर मुंह बंद कर दिया गया है। मृतक बच्चा चार भाई में से तीसरा था सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मां इतनी गरीब वेसाहार लाचार है की इस विषय दुख में कोई मददगार नहीं। मृतक बच्चे की मां ने बताई की बच्चे को सदर अस्पताल बांका लेजाने के दौरान बोलता हुआ आ रहा था लेकीन अस्पताल गेट पहुंच ने के पूर्व एक बार बड़ी जोर से भींच की आई डाक्टर के द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here