मझौलिया पीएनबी के समक्ष जलजमाव की समस्या से निजात के लिये मरम्मत कार्य शुरू।

0
640



Spread the love

पंचायत स्तर से मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने जलनिकासी और नाला निर्माण का उठाया बीड़ा।।

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड मुख्यालय के समीप व पीएनबी के सामने जल निकासी का काम मंगलवार के दिन से शुरू हो गया है।पंचायत के मुखिया सत्यप्रकाश ने बताया कि आवागमन में हो रही परेशानी के वजह से तंग आकर यह कदम उठाया जा रहा है।सड़क किनारे के बसिंदो ने अपने अपने सामने मिट्टी भरकर ऊंचा कर लिया गया है।नतीजतन सड़क का लेवल नीचा हो गया है।पानी निकासी के बाद नाला का मरमम्त कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

अब वो दिन दूर नही जब जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगा।इस दौरान हुई समस्या के लिए उन्होंने खेद जताया।उन्होंने बताया कि बारिश के कारण हो रहे हो रहे जलजमाव से लोगो को अब निजात मिलेगी ।मौके पर वजीर अहमद , उप मुखिया प्रतिनिधि रंजन पटेल , अलीराज हुसैन, प्रदीप कुमार , दीपू कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here