शिव पार्वती की झांकी बना आकर्षण का केंद्र।

0
254



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि नगर स्थित त्रिवेणी संगम तट पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ शुक्रवार और शनिवार को उमड़ी।तरह तरह की झांकियों के डीजे व गाजेबाजे के साथ शिवभक्ति गीतों पर थिरकते अपने अपने शिवालयों की तरफ चलते रहे।लेकिन इन झांकियों में नरकटियागंज से आए शिवभक्तों के जत्थे की शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। इस झांकी ने सभी का मन मोह लिया,शिव के रूप में बने युवक ने अपने भावभंगिमा और नटराज नृत्य से सभी को आकर्षित किया। बतादें की जब झांकी गोलचौक परिसर पहुंची तो देखते देखते लोगों की भीड़ लग गई और लोग इसका वीडियो बनाने लगे।कई लोगों ने सेल्फी भी ली और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here