




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत उर्दवारी गांव में जमीन विवाद को लेकर अपने ही परीवार के दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर मारपिट हो गयी। जख्मी के हालत में मनकवा देवी पति अमृत यादव साकीन उर्दवारी थाना फुल्लीडुमर जिला बांका फुल्लीडुमर थाना पहुंची और लिखती आवेदन देती हुई जगदीश यादव, दयमंती देवी ,संतोष कुमार यादव,फुल कुमारी,आरती कुमारी को अभिव्यक्त बनाया गया है। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष बबलू कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया कि मारपिट के संबंध में मनकवा देवी के द्वारा लिखित आवेदन पत्र दिया गया है जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जा रही है।