




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। शनिवार की दोपहर गंडक बराज के 32 नंबर फाटक (नेपाली क्षेत्र) में एक भारतीय युवक करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो युवक नेपाली पुलिस के कहने पर गंडक बराज के फाटक से एक शव निकाल रहा था। इसी बीच यह हादसा हुआ। इसके बाद घायल युवक को नेपाली पुलिस के द्वारा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाल्मीकि नगर लाया गया।
जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के लव कुश घाट गांव निवासी 45 वर्षीय मुन्ना राय पिता रामदयाल राय के रूप में की गई। बताते चलें कि नेपाल से बहकर आए एक शव को निकालने के लिए नेपाली पुलिस के कहने पर वह गंडक बैराज के फाटक नंबर 32 के नीचे उतरा था।ऊपर चढ़ने के क्रम में पैर फिसलने के कारण वह पुल से नीचे जा गिरा। बेहतर इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है।