




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में शनिवार को डाक्टर पुनम कुमारी के अध्यक्षता में आशा दिवस कै मोके पर प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण देने का कार्य पिरामल स्वास्थ्य से जुड़ी दीपांशी निगम द्वारा किया गया है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को एम आशा एप की जानकारी देने का कार्य किया गया है। इस बात की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पुनम कुमारी के द्वारा दी गयी है। इस मौके पर पिरामल स्वास्थ्य से जुड़े अन्य लोग भी एक दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित थे।