बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के रत्नपुरवा में दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार चार लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक डा. जियाउल हक ने बताया की जख्मियों में आलिम अंसारी बैरागी सोनवर्षा, मो सद्दाम पड़रौना, मानती देवी एवं विपिन गोंड सोनवर्षा निवासी शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सद्दाम एवं मानती देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। दो का इलाज जारी है। सद्दाम के परिजनों ने बताया की सद्दाम अपने साले के साथ ससुराल सोनवर्षा बाइक से जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। जिससे चारो बाइक पर सवार जख्मी हो गए है।